नई दिल्ली॥ इंडियन प्रीमियर लीग के तेरवें सीजन को प्रारम्भ होने में अब 14 दिनों से भी कम समय बचा हुआ है व इससे पहले ही टीमों को चौंकाने वाली खबरें आने लगी।

पहले सीएसके के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को छोड़कर हिंदुस्तान लौट गए। वहीं अब विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी को झटका लगा है।
आरसीबी के स्टार गेंदबाज केन रिचर्ड्सन इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन से हट गए हैं। उनके हटने के पीछे पारिवारिक कारण बताया जा रहा है। आरसीबी ने ट्वीट करके बताया कि रिचर्ड्सन जल्द ही पिता बनने वाले हैं व वह अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया। रिचर्ड्सन की स्थान ऑस्ट्रेलिया के ही लेग स्पिनर एडम जम्पा को आरसीबी में शामिल किया गया।

 (1)_1726925751_100x75.jpg)
 (1)_837851864_100x75.jpg)
_604932874_100x75.jpg)
