इलेक्शन से पहले इस एक सीट पर हुई भाजपा की जीत, जानिए पूरा मामला

img

लोकसभा इलेक्शन के नतीजे तो चार जून को घोषित होंगे। लेकिन BJP का खाता पहले ही खुल गया है। एक सीट पर BJP उम्मीदवार की जीत हो गई है। गुजरात की सूरत सीट पर ये कमाल हुआ है। कांग्रेस के दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द होने और अन्य सभी 8 प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद BJP के मुकेश दलाल बगरै मैदान में आए जीत गए।

सारे प्रत्याशियों की ओर से नाम वापस लिए जाने के बाद सूरत के कलेक्टर ने मुकेश दलाल को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। गुजरात में BJP के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने आज सोशल मीडिया पर दलाल को जीत की बधाई दी।

संबंधित अफसरों ने बताया कि, 'सफल नामांकन वाले आठ प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है और इस प्रकार मुकेश निर्विरोध चुने गए हैं।' सोमवार को बसपा के प्यारेलाल भारती नामांकन वापस लेने वाले अंतिम प्रत्याशी थे। दोपहर लगभग दो बजे जैसे ही उन्होंने अपना नाम वापस लिया, मुकेश की जीत हो गई। सूरत में 15 से 19 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए गए थे। 22 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकते थे। सूरत में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना था।

बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभाणी का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया था। सूरत से पार्टी के वैकल्पिक प्रत्याशी सुरेश पडसाला का नामांकन पर्चा भी अमान्य करार दिया गया। तत्पश्चात, अन्य सभी प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लेकर मुकेश की जीत तय कर दी। 

Related News