थर्ड वेव से राहत! निरंतर घट रहे रोजाना केस, रिकवरी रेट में भी बढ़ोतरी

img

निरंतर कोविड-19 के केस कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं। दैनिक सकारात्मकता दर 9.26 प्रतिशत के करीब है। इससे भी ज्यादा राहत की खबर रिकवरी रेट है। मोदी सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार कल 2।81 लाख से ज्यादा मरीज इस वायरस को मात दे चुके हैं।

Covid 19

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,61,386 नए केस सामने आए हैं। इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 2,81,109 है। भारत में अब तक टोटल 3,95,11,307 लोग ठीक हो चुके हैं।

जांच व वैक्सीनेशन पर फोकस

पीएम मोदी के आह्वान पर भारत में वैक्सीनेशन व टेस्टिंग पर फोकस किया जा रहा है। अब तक टीके की टोटल 167।29 डोज दी जा चुकी हैं। जांच की बात करें तो कल 17,42,79 सैंपल की जांच हुई है। इसी के साथ टेस्टिंग का आंकड़ा 73।2 करोड़ को पार कर गया है।

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 2,683 नए केस सामने आए और संक्रमण की दर 5।09 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक वायरस से 27 और मरीजों की मौत हो गई।

Related News