Lalu Prasad Yadav को मिली राहत, काफी दिनों से बड़ी समस्या से जूझ रहे थे राजद सुप्रीमो

img

अरबों रुपये के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का उपचार रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। बीते कल को कड़ी सुरक्षा के बीच लालू प्रसाद यादव को रिम्स पेइंग वार्ड से डेंटल विभाग ले जाया गया। यहां उनके दांत का चेकअप हुआ।

Lalu Prasad Yadav

डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) को दर्द से राहत है। यादव के दांत की जांच कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ अजय शाही ने बताया कि दांतों का आरसीटी कराने के बाद रेगुलर रूटीन जांच किया जाता है। इसी को लेकर लालू को शनिवार डेंटल विभाग लाया गया था। उन्होंने बताया कि दांत में कैप लगाने के लिए सोमवार को फिर से जांच किया जाएगा। इसके बाद निर्णय होगा कि आगे किस प्रकार का उपचार करना है।

इस दौरान स्थानीय बरियातू थाने की पुलिस मौजूद थी। कड़ी सुरक्षा के बीच रिम्स के एंबुलेंस से उन्हें डेंटल विभाग ले जाया गया। लालू के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए रिम्स मेडिकल बोर्ड की टीम के द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। (Lalu Prasad Yadav)

लालू के दांत में समस्या होने के कारण रिम्स के डेंटल विभाग के चिकित्सकों ने उनका रूट कैनाल ट्रीटमेंट( आरसीटी) करने का निर्णय किया था। इसकी पहली सिटिंग 24 फरवरी को हुई थी, जबकि दूसरी सीटिंग के लिए उन्हें 28 फरवरी को बुलाया गया था। (Lalu Prasad Yadav)

Ichthyosis vulgaris: जानें उस बीमारी के बारे में जिससे सांप की तरह हो जाती है मरीज की खाल

Vastu Shastra : भूलकर भी घर में न लगाएं ये पौधा, बनता है परिवार वालों की सेहत खराब होने की वजह

जरूरी खबर: बदल गया Ppf Account का न‍ियम, आप भी जान लें नहीं तो हो जायेगा नुकसान

Cancer पीडित की जान बचाने के लिए ब्लड बैंक कर्मी ने किया रक्तदान, बोला

फ़्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख रुपये, पुलिस ने तीन कारोबारियों को किया अरेस्ट

Related News