उत्तराखंड में 16 से पूर्ण लॉकडाउन की खबरें फर्जी, सीएम ने दिए कार्रवाई के निर्देश

img

देहरादून॥ उत्तराखंड में 16 से 31 जुलाई तक एक बार फिर से पूर्ण लॉक डाउन किये जाने संबंधी सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबरें पूरी तरह से असत्य और भ्रामक हैं। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस तरह के मिथ्या प्रचार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Chief Minister uttrakhand

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच एक बार फिर से पूर्ण लॉकडाउन किये जाने की जो भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में प्रचारित एवं प्रसारित की जा रही हैं, उनका कोई आधार नहीं है। इस तरह की सूचनाओं के सोशल मीडिया में आने से जन-सामान्य के बीच भ्रम की स्थिति बन जाती है।

यह मामला मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के संज्ञान में आया है। नतीजतन, मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए देहरादून के एसएसपी अरुण मोहन जोशी को इस तरह की गलत खबर प्रसारित करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।

Related News