छत्तीसगढ़ में आगामी इलेक्शन को लेकर अब तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। वहीं सत्ताधारी पार्टी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर फिलहाल किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। अब इसको लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में सीएम आवास में कांग्रेस की मीटिंग हुई। प्रत्याशी चयन के लिए यह बैठक बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मीटिंग में भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैस समेत कोर कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे। कांग्रेस की मीटिंग लेकर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने चुनाव में दावेदारी के लिए आए सभी नामों पर दिग्गज नेताओं से मिले इनपुट के आधार पर चर्चा होने की बात कही। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा महिला विधायक छत्तीसगढ़ में हैं।
भविष्य में भी इनकी संख्या और बढ़ेगी। टिकट वितरण और उम्मीदवारों के नामों को लेकर हुई ये बैठक पांच घंटे तक चली। इस बार पार्टी 15 से 20 नए चेहरों को उतारने की तैयारी में है।
अवगत करा दें कि दस महीने पहले पार्टी के एक सर्वे में 38 विधायकों की रिपोर्ट खराब आई थी। इन्ही में से कुछ के टिकट काटे भी जा सकते हैं। जिन सीटों पर कांग्रेस के विधायक नहीं हैं वहां भी नए चेहरों पर दांव लगाया जा सकता है। पार्टी सितंबर के पहले सप्ताह में लिस्ट जारी करने वाली थी, मगर कई नामों पर सहमति नहीं बन पाने के चलते इसमें देरी हो रही है। वहीं इस बार पार्टी सिर्फ जीतने वाले चेहरे पर ही फोकस कर रही है।
--Advertisement--