कांग्रेसी नेताओं ने उत्तराखंड के सीएम धामी को हर मोर्चे में नाकाम होने का इल्जाम लगाते हुए उनके हल्द्वानी आगमन पर विरोध प्रदर्शन किया।
आज यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हल्द्वानी दौरे का जोरदार विरोध करते काले गुब्बारे हवा में उड़ाए। इस दौरान पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच खूब झड़प हुई। युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने मुख्यमंत्री धामी हर मोर्चे पर विफल हो रहे सरकारी मेडिकल कॉलेजों से लेकर खनन तक सब निजीकरण कर मोटा पैसा छाप रहे हैं। युवा रोजगार के लिये दर दर भटक रहे हैं और मुख्यमंत्री हवाई दौरे कर सरकारी खजाने को जाया कर रहे हैं।
एक अन्य कांग्रेसी ने कहा राजपुरा जवाहर नगर में लगभग 30 हजार से ज्यादा की जनसंख्या रहती है। सालों से तहसील दिवस सहित सैकड़ों बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर सीवर लाइन के निर्माण की मांग कर चुके हैं, मगर कोई कार्रवाई नही होने से जनता को अभी भी खुले में शौच के लिये जाना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेत्री दीपा खत्री, सामाजिक कार्यकर्ता प्रीती आर्या ने कहा कि धामी सरकार अंकिता भण्डारी के असली गुनहगारों को बचाने में लगी हुई है। अभी तक हत्यारों का नाम सार्वजनिक न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
--Advertisement--