5 साल बाद हुई इस क्रिकेटर की वापसी, अब बना भारतीय टीम का सबसे अहम हथियार

img

रोहित शर्मा के नेतृत्व में कल भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के विरूद्ध श्रंखला में अपना पहला वनडे मैच खेला। जिसमें भारतीय टीम को जीत हासिल हुई। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। तो वहीं इस सीरीज में लगभग 5 साल बाद एक खिलाड़ी ने वापसी की है और वो खतरनाक हथियार बन कर उभरा है।

Washington Sundar rohit

हम जिस क्रिकेट की बात कर रहे हैं उसका नाम वॉशिंगटन सुंदर है। इस दिग्गज को ऊंगली की चोट के कारण पांच महीने क्रिकेट से दूर रहना पड़ा मगर तमिलनाडु के इस स्पिनर ने स्वीकार किया कि उन्होंने इस वक्त का उपयोग अपने आप को बेहतर करने में किया क्योंकि बतौर क्रिकेटर यही उनके हाथ में था।

सुंदर इसके कारण टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल सके मगर रविचंद्रन अश्विन के सफेद गेंद के खेल में फ्लॉप प्रदर्शन और उनके बाहर किए जाने के बाद उन्होंने इंटरनेशनल वापसी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

भारतीय टीम में हुई 5 साल बाद वापसी

भारतीय दल का परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये रोहित शर्मा की पहली वनडे श्रंखला है. रोहित ने कप्तान बनते ही एक ऐसे खिलाड़ी को टीम में चांस दिया है जो बीते पांच वर्षों से बाहर ही बैठा हुआ है। सुंदर को 5 वर्ष के पश्चात वनडे टीम में जगह मिली है। भारतीय दल की तरफ से उन्होंने अपना एकमात्र पचास ओवर वाला मैच 2017 में खेला था।

Related News