Rishabh Pant ने दिल्ली की हार की वजह, RCB पॉइंट टेबल में इस नंबर पर पहुंची

img

मुंबई, 17 अप्रैल। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मिली हार के बाद कहा है कि हमारी टीम इस मैच को जीत सकती थी पर दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी ने मैच में अंतर पैदा कर दिया। ऋषभ के अनुसार कार्तिक ने जिस प्रकार अंतिम ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की उससे हमें नुकसान हुआ।

Rishabh Pant

वहीँ बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 189 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई और मैच हार गई। मैच के बाद ऋषभ ने कहा कि हम इसे जीत सकते थे।

कप्तान के अनुसार डेविड वार्नर ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी कर हमें मैच पर अपना शिकंजा कसने का अवसर दिया। वहीं मिचेल मार्श की धीमी पारी को उन्होंनें हार के लिए जिम्मेदार मानने से इंकार करते हुए कहा कि हम उसे हार का जिम्मेवार नहीं मान सकते क्योंकि यह उसका पहला मैच था।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम बीच के ओवर्स में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते थे पर ऐसा कर नहीं पाये। पिच बल्लेबाजी के लिए लगातार अच्छी हो रही थी। मुस्ताफिजुर का वह ओवर जिसमें कार्तिक ने 28 रन बटोरे उससे मैच में बदलाव आया।

पंत ने आगे कहा कि हम अपनी योजना के तहत गेंदबाजी कर सकते थे पर कार्तिक की बल्लेबाजी से हमारे गेंदबाज दबाव में आ गये। कार्तिक ने अंतिम ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मैच में एक लक्ष्य तय कर दिया था। इसी कारण हमें स्पिनर कुलदीप का छोर तक बदलना पड़ा।

वहीं दूसरी ओर आरसीबी इस मैच में जीत के साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने जीत का श्रेय कार्तिक और शाहबाज अहमद को दिया। फाफ ने कहा कि इन्होंने आखिर में 97 रन की शानदार साझेदारी की थी। जिससे टीम अच्छी स्थिति में पहुंची। शीर्ष क्रम के लिए यह अहम है कि हम तेजी से रन बनाकर अपना योगदान दें। हमारा शीर्ष क्रम नहीं चल पाया लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने योगदान दिया है।

Related News