टमाटर की कमी व बढ़ती कीमतों के बाद अब पंजाब राजभवन में टमाटर का यूज नहीं किया जाएगा. राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पंजाब राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर बैन लगाने का आदेश दिया है. पंजाब की इसी संकट को लेकर उन्होंने ये फैसला लिया है.
राज्य में खाने-पीने की चीजों खासकर टमाटर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. पंजाब के लोगों की समस्या को समझते हुए और एकजुटता दिखाते हुए राज्यपाल बीएल पुरोहित ने राजभवन में टमाटर पर बैन लगाने का आदेश जारी किया है.
अवगत करा दें कि बीते काफी वक्त से पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश के लोग टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी से काफी परेशान हैं. इसका मुख्य कारण बेमौसम बरसात, बाढ़ और खाद्य आपूर्ति में व्यवधान है। इसके चलते बाजार में खाद्य पदार्थों की कीमतों में अस्थिरता बनी हुई है. इसके चलते राज्यपाल बीएल पुरोहित ने इस चुनौतीपूर्ण समय में राजभवन में टमाटर के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है और आवश्यक वस्तुओं का उपयोग जिम्मेदारी से करने को कहा है.
_768762932_100x75.png)
_531658721_100x75.png)
_1051751324_100x75.png)
_202741713_100x75.png)
_199569178_100x75.png)