अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं. डोनाल्ड ट्रंप की जिंदगी पर आधारित बायोपिक 'द अप्रेंटिस' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 'द अप्रेंटिस' का प्रीमियर कान्स फेस्टिवल में हुआ। मगर, इसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. इस बायोपिक में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर डोनाल्ड ट्रंप की टीम ने आपत्ति जताई है।
डोनाल्ड ट्रंप की बायोपिक का कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हुआ. इसके बाद 'द अप्रेंटिस' को 8 मिनट तक दर्शकों से स्टैंडिंग ओवेशन मिला। मगर, इस बायोपिक में कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। 'द अप्रेंटिस' डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका का प्रेसिडेंट बनने से पहले का समय दिखाती है. यह फिल्म 1970 से 80 के बीच डोनाल्ड ट्रंप के जीवन की घटनाओं पर प्रकाश डालती है. इसमें डोनाल्ड ट्रंप को अपनी दिवंगत पूर्व पत्नी इवाना के साथ बलात्कार करते हुए दिखाया गया है।
इस फिल्म में डोनाल्ड ट्रंप के अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का भी दावा किया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्रंप टावर के सपने को पूरा करने के लिए अंडरवर्ल्ड के लोगों से डील की थी।
इस मामले में ट्रंप की टीम ने कहा, "हम इन निर्माताओं के खिलाफ गलत और झूठी चीजें दिखाने के लिए शिकायत दर्ज करने जा रहे हैं। यह फिल्म बकवास है।" इस फिल्म को अमेरिका में रिलीज होने से रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप 'द अप्रेंटिस' के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं.
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)