उत्तराखंड में मचा बवाल, दो माह से लापता युवक-युवती के कंकाल गुफा में मिले

img

पौड़ी॥ पैठाणी थाना क्षेत्र के तरपालीसैंण गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर जंगल में सोमवार को एक गुफा में युवक और युवती के कंकाल मिले हैं। दोनों दो माह पहले घर से लापता हो गए थे। इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की जानकारी भी नहीं दी थी। परिजनों ने कपड़ों और जूतों से दोनों की पहचान की है। ये सूचना एसओ पैठाणी प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी।

Skeleton

उन्होंने बताया कि कंकालों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। जरूरत पड़ने पर डीएनए परीक्षण भी कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सुनील पुत्र सोबत सिंह निवासी त्रपालीसैंण और लक्ष्मी पुत्री गुलाब सिंह निवासी छत्तर एक-दूसरे को पंसद करते थे। 28 जनवरी को सुनील के स्वजन रिश्ते के लिए लक्ष्मी के घर गए थे। लक्ष्मी के घरवालों ने रिश्ता करने से इंकार कर दिया था। इसी दिन शाम को दोनों घर से लापता हो गए थे।

एसओ प्रताप सिंह के अनुसार सोमवार को डुंगरी मल्ली गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगा एक मजदूर पानी लेने जा रहा था। वहां उसे एक कंकाल दिखा। उसने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसकी जानकारी दो माह से लापता चल रहे सुनील के पिता सोबत सिंह को मिली तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने कपड़ों और जूतों से सुनील की पहचान की और पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि गुफा में जिस स्थान पर सुनील का कंकाल मिला था, उससे करीब 100 मीटर दूर दूसरे कंकाल की खोपड़ी वाला हिस्सा मिला। एसएसपी पी रेणुका देवी ने कहा कि सुनील और लक्ष्मी के मोबाइल फोन के डिटेल से जानकारी जुटाई जाएगी। पैठाणी क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके लिए क्षेत्र में जागरुकता अभियान शुरू किया जाएगा।

 

Related News