img

railway rules: देश में हर दिन करोड़ों लोग रेल से यात्रा करते हैं। चाहे गांव से शहर हो या लंबी दूरी की यात्रा ट्रेन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है। ज्यादातर लोग आरामदायक सफर के लिए थर्ड AC या स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराते हैं। मगर क्या आपने कभी सोचा कि थर्ड AC का टिकट लेकर आप फर्स्ट AC की लग्जरी का मजा ले सकते हैं? चौंक गए ना? जी हां, ये सच है और इसके पीछे भारतीय रेलवे का एक खास नियम काम करता है। तो आईये जानते हैं-

रेलवे की इस खास सुविधा का नाम है कि ऑटोमेटिक अपग्रेडेशन स्कीम। ये कोई धोखेबाजी या चालबाजी नहीं बल्कि यात्रियों को बेहतर अनुभव देने की एक सोची-समझी योजना है। मान लीजिए आपने थर्ड AC में टिकट बुक की, मगर आपकी सीट कन्फर्म नहीं हुई और RAC (रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) में अटक गई। अब ट्रेन चलने से पहले अगर थर्ड AC में जगह नहीं बची, मगर फर्स्ट AC में सीट खाली है, तो रेलवे आपका टिकट अपने आप फर्स्ट AC में अपग्रेड कर देता है। है ना कमाल की बात।

मामूली किराए में फर्स्ट AC का मजा

सबसे मजेदार बात यह है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना पड़ता। बस थर्ड AC और फर्स्ट AC के किराए का मामूली अंतर चुकाना होता है और वो भी कई मर्तबा माफ कर दिया जाता है। यानी आप थर्ड AC का टिकट लेकर फर्स्ट AC की शानदार सुविधाओं जैसे ज्यादा जगह, बेहतर बेडिंग और प्राइवेसी का मजा ले सकते हैं। मगर इसके लिए एक शर्त है। टिकट बुक करते वक्त आपको "ऑटो अपग्रेडेशन पर विचार करें" के ऑप्शन को चुनना होगा। अगर ये चेक नहीं किया, तो आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।