img

दस मर्तबा विधायक, एक-एक बार लोकसभा एवं राज्यसभा सांसद, चार दफा कैबिनेट मंत्री रह चुके सपा नेता आजम खान की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पूर्ववर्ती सरकार में राज्य के मिनी सीएम के रूप में जाने वाले आजम खां के परिवार समेत जेल जाते ही उनका करोड़ों का साम्राज्य चूर चूर होता जा रहा है।

सीतापुर की जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। आजम खान को एक और तगड़ा झटका लग गया है। दरअसल योगी सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जो जेल में बंद आजम खान की नींद उड़ गई है।

बता दें कि योगी सरकार ने आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लीज पर दी गई जमीन वापस लेने का निर्णय कर लिया है। आजम पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन हासिल करने का इल्जाम लगा है। जिसके बाद मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक के बाद जौहर यूनिवर्सिटी को दी गई लीज पर जमीन को वापस लिया जाएगा।

अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन पर बने सपा दफ्तर व रामपुर पब्लिक स्कूल से भी हाथ धोना पड़ेगा। संकट के बादल उनके यतीमखाना बस्ती में निर्माणाधीन आरपीएस की तीसरी शाखा पर भी हैं। उनका हमसफर रिजार्ट भी निशाने पर आ रहा है।
 

--Advertisement--