img

असेसमेंट ईयर 2022 23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की तारीख नजदीक आ गई है। आयकर विभाग की तरफ से इसके लिए 31 जुलाई 2 हज़ार 23 की डेट तय कर दी गई है और अगर आप नौकरी या कोई बिजनेस नहीं कर रहे हों या फिर आप हाउस वाइफ हैं तो भी आपके लिए आईटीआर भरना जरूरी और फायदेमंद साबित हो सकता है।

कोई जॉब या कारोबार न करने वाले लोग या फिर जो हाउस वाइफ हैं उनको भी शून्य आईटीआई फाइल करना चाहिए। अब हम आपको यह भी समझाते हैं कि आखिर शून्य आईटीआर किसे कहते हैं, यह आप समझिए।

शून्य टैक्स देनदारी पर भरी जाने वाला आईटीआर है। शून्य आईटीआर भरने से कई मामलों में आपको सहूलियत मिलती है। धारा 101 के तहत कर देनदारी शून्य पर दाखिल रिटर्न होता है। तो यह होता है निल आईटीआर, जोकि हम आपको समझा रहे है।

इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए कुल सात तरह के इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म मौजूद है। इनमें अलग अलग आय और आय के स्रोत वाले लोगों के हिसाब से इन्हें तैयार किया गया है। इसके अलावा निल आईटीआर भी होता है।

निल आईटीआर भरने के अपने आप में कई फायदे हैं जैसे कि आपको कर्ज लेने में आसानी होती है। स्कॉलरशिप लेना चाहते हैं तो यह काम आसान हो जाएगा। वीजा पाने में भी मददगार होता है। संपत्ति बिक्री या निवेश में भी आपको आसानी होगी। टीडीएस रिफंड का भी दावा होता है। वित्तीय वर्ष में घाटे को कैरी फॉरवर्ड करने में भी यह आपकी मदद करता है। 

--Advertisement--