CAA के खिलाफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार किया तीखा प्रहार, कहा— बीजेपी जानबूझकर…

img

लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शनकारियों का सिलसिला है कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। वही ऐसे में राजनीति पार्टी भी विपक्षीयों पर तीखे पहार करने से बाज नहीं आ रहीं है, ऐसे में आलम ये है की कई जगहों पर तो कफ्यू लगाने तक की नौबत आ पड़ी है।

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने माहौल बिगाड़ा है। रोजगार नहीं दे सकते तो माहौल खराब कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार ने शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाया लेकिन जनता लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़ी रहेगा।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी में जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया है। अखिलेश ने कहा है कि दंगा कराने वाले लोग सरकार में बैठे हैं। उन्होंने कहा कि दंगों का फायदा सरकार को ही मिलेगा। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जानबूझकर नफरत फैला रही है और लोगों को डरा रही है। ये सरकार सभी मुद्दों पर फेल रही है।

अखिलेश ने कहा कि नागरिकता साबित के लिए गरीब कहां से कागज लाएंगे, ऐसे तमाम लोग हैं जिनके पास कागज नहीं है। अखिलेश ने कहा कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ा है तो वो सरकार ने बिगाड़ा है। क्या मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी हो सकती है?

नौकरी और रोजगार नहीं दे सकते हैं तो माहौल खराब कर दिया। अखिलेश ने कहा कि सरकार माहौल बिगाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा कि ये सरकार NRC के सपोर्ट में कभी भी नहीं हो सकती है। भारत ने सभी को पनाह दी है, अब हम दुनिया में क्या मुंह दिखाएंगे।

Related News