img

Samsung vs Apple: एप्पल ने 7 सितंबर को आईफोन-14 सीरीज के 4 फोन लॉन्च किए। इन फोन्स के लॉन्च होने के बाद सैमसंग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इनडायरेक्टली एप्पल प्रोडक्ट्स पर निशाना साधा है। सैमसंग ने बिना नाम लिए कहा कि ‘ जब फोल्ड हो तो बता देना।’

सैमसंग ने 2018 में अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘गैलेक्सी फोल्ड Z’ लॉन्च किया था। लेकिन एप्पल ने अभी तक कोई फोल्डेबल फोन लॉन्च नहीं किया है। इसी को लेकर सैमसंग ने बिना नाम लिए एपल को ट्रोल किया है। रोयॉल कंपनी ने चीन में दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन ‘फ्लेक्सीपाई’ 95,400 रुपए में लॉन्च किया था।

बिना नाम लिए किया ट्रोल

एप्पल ने कैलिफोर्निया में रात 10.30 (IST) बजे लॉन्चिंग इवेंट में आईफोन 14, आईफोन 14 प्लस, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स पेश किए। सैमसंग यूएस ने रात 11.51 बजे ट्वीट किया, ‘जब फोल्ड हो तो बता देना।’ सैमसंग ने क्लीयरली एपल का नाम नहीं लिया। लेकिन, ट्वीट के टाइमिंग से यूजर्स ने मान लिया कि एपल को ही ट्रोल किया जा रहा है। बस, फिर क्या था, कमेंट सेक्शन में एपल और सैमसंग यूजर्स के बीच डिबेट शुरू हो गई।

फोल्डेबल स्मार्टफोन नहीं लाने के अलावा सैमसंग ने आईफोन-14 सीरीज के पर्पल कलर और स्मार्टवॉच के शेप पर भी ट्वीट किए। सैमसंग और एपल यूजर्स ने ट्वीट देखते ही सोशल मीडिया वॉर शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें – LDA Vice President को महीने भर पहले हजरतगंज में अवैध खड़े होटल लेवाना के बारे में दी गयी थी जानकारी, काट गए थे कन्नी

Movie Release: कल रिलीज होगी ‘ब्रह्मास्त्र’, Alia Bhatt बोलीं- ‘फिल्म रिलीज के लिए है अच्छा माहौल…’

NIA Raid: बिहार के कई जिलों में NIA ने की रेड, इस मामले में की जा रही छापेमारी

Gold Silver Price : सोने के भाव गिर गए, सर्राफा बाजारों में जानें कितना कम हुए दाम

--Advertisement--