img

डेस्क. बॉलीवुड पर भी लोहड़ी का खूब खुमार छाया। बीटाउन के कई पंजाबी सेलेब्स ने धूमधाम से लोहड़ी मनाई। जिनमें फिल्म सिंबा की एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शामिल है। सारा ने ये त्यौहार अपनी मां अमृता सिंह के साथ मनाया। जो खुद पंजाबी हैं। सारा के लोहड़ी सेलिब्रेशन की फोटोज काफी वायरल हो रही हैं।

इन फोटोज में सारा का ट्रेडिशनल पंजाबी कुड़ी लुक देखने को मिला। पिंक पाटियाला सूट और खुले बालों में सारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने खुद भी लोहड़ी सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं।

वैसे सारा अली खान के लिए लोहड़ी की खुशियां इस बार दोगुनी हो गई हैं। क्योंकि उनकी दूसरी फिल्म सिंबा का कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो चुका है। सारा अली खान ने अपनी दोस्त के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, when we twin।

इसके पहले सारा एक प्रोगाम में नजर आईं। जहां वो कोरियोग्राफर सरोज खान के साथ ठुमके लगाती नजर आईं।

बता दें सारा अली खान अपने डेब्यू से पहले ही बॉलीवुड में छा गई थीं। हालांकि, दो फिल्म र‍िलीज होने के बाद सारा को फैंस और क्र‍िट‍िक्स दोनों की तरफ से जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है।