img

नेशनल डेस्क ।। आए दिन होते धोखेबाजी को देखते हुए देश के सबसे बड़े Bank ने अपने ग्राहकों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। साथ ही ये भी बताया है कि आजकल इंटरनेट पर चोरी के नए-नए तरीकों के जरिए कैसे लोगों के Bank खाते खाली हो रहे हैं।

SBI ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ठग और हैकर्स फिशिंग के जरिए खातों से पैसे निकाल रहे हैं। ऐसे में ग्राहकों को और ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

पढ़िए- अभी- अभी- पानी में चलते जहाज में लगी भीषण आग, कई लोग हुए जिंदा जलकर राख

फिशिंग एक सामान्य किस्म की इंटरनेट चोरी है। हैकर्स और ठग इसका इस्तेमाल गोपनीय वित्तीय जानकारी, जैसे- Bank खाता संख्या, नेट Banking पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड संख्या, व्यक्तिगत पहचान का ब्योरा आदि चुराने के लिए करते हैं। ताकि इस जानकारी के जरिए वो लोगों के Bank अकाउंट खाली कर सकें।

हैकर्स और ठग पहले लोगों को वैध इंटरनेट पते से Bank या किसी अन्य के नाम से ई-मेल भजते हैं। आमतौर पर ई-मेल में या तो कुछ प्रक्रिया पूरी करने पर इनाम या प्रक्रिया पूरी न करने पर दंड लगाने की चेतावनी दी जाती है। इसी के साथ ई-मेल में हाइपरलिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

हाइपरलिंक पर क्लिक करने के बाद एक नकली वेब साइट खुल जाती है जोकि असली इंटरनेट Bankिंग साइट के समान के जैसी होती है। इसमें लोगों से उनकी गोपनीय जानकारी जैसे पासवर्ड और Bank खाता संख्या आदि मांगी जाती है। अक्सर लोग इस पर विश्वास कर अपनी सारी जानकारी फारम में भर देते हैं। लोगों के ऐसा करते ही ये सारी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाती हैं। जिसके कुछ ही मिनटों बाद हैकर्स Bank अकाउंट को खाली कर देते हैं।

फोटो- फाइल