सिंधिया की बीजेपी में एंट्री पर इतने देर की लगी रोक, मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल

img

मध्य प्रदेश की सियासत में सरगर्मी बढ़ गई है, इसके बाद हर तरफ सियासी पारा बढ़ा हुआ है. आपको बता दें की ऐसे में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर में भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करेंगे. पहले खबर थी कि सिंधिया दोपहर 12.30 पर भाजपा में शामिल होंगे, लेकिन अब ये कुछ देर के लिए टला और दो बजे का समय तय किया गया है.

गौरतलब है कि इसके बाद राजनीतिक पारा गरमा गया है. वहीं दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सिंधिया पार्टी ज्वाइन करेगी. दूसरी ओर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर संकट है और पार्टी अब अल्पमत में आ गई है. होली के दिन ही 22 कांग्रेस विधायकों ने इस्तीफा देने की बात कही, जिसके बाद अब कमलनाथ सरकार पर बहुमत साबित करने का संकट है.

बता दें कि तिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने में कुछ देरी हुई है. सिंधिया अब दोपहर को 2 बजे भाजपा में शामिल होंगे. पहले पार्टी की ओर से दोपहर 12.30 बजे का समय दिया गया था. बीजेपी सूत्रों ने दावा किया है कि जेपी नड्डा अभी संसद के किसी काम में बिजी हैं, इसी वजह से सिंधिया की एंट्री में देरी हुई है.

दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाई, इस बार ताहिर के भाई समेत…

Related News