दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस ने एक बार फिर की बड़ी कार्रवाई, इस बार ताहिर के भाई समेत…

img

नई दिल्ली. दिल्ली हिन्सा से जुड़े अलग-अलग मामलों में पुलिस नेआम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन के भाई शाह आलम सहित सात लोगों को अरेस्ट किया है। शाह आलम को पनाह देने वाले तीन और लोगों को भी अरेस्ट किया गया है। पुलिस शाह आलम से हिन्सा से जुड़े कई मामलों में पूछताछ कर रही है। शाह आलम पर चांदबाग हिन्सा में शामिल होने का भी आरोप है।

दंगे के दौरान खुफिया विभाग के कर्मी अंकित शर्मा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने ताहिर हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया है। उस पर दंगा भड़काने सहित दो और मुकदमे दर्ज हैं। जांच टीम ने ताहिर हुसैन की पिस्टल भी बरामद कर ली है। इस हफ्ते पुलिस पिस्टल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी।

इस बीच, दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र में हिन्सा के दौरान चार लोगों की हत्या के सिलसिले में नरेश कुमार सोलंकी नाम के शख्स को अरेस्ट किया गया है। सूत्रों ने कहा कि सोलंकी ने कुछ और लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश जारी है। हत्या के चारों केस दिल्ली हिन्सा की जांच कर रही एसआईटी को ट्रांसफर किए गए थे। वहीं, दूसरी ओर राहुल सोलंकी नाम के शख्स की हत्या के मामले में आरिफ और आबिद नाम के 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है।

पढ़िए-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 2 दिन पड़ेंगे ओले, इन इलाकों में खूब होगी बारिश

Related News