Shahjahanpur News: महानगर वासियों को मिली एक नए पुल की सौगात, ककरा कुंड को अब जाना जाएगा न्यू सिटी के नाम से

img
रामनिवास शर्मा मैथिल

Shahjahanpur News.मुख्य अतिथि सुरेश कुमार खन्ना, वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मन्त्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्यक्रम में अवगत कराया गया कि महानगर शाहजहांपुर के गर्रा नदी पर लिफ्ट कैनाल के निकट से निर्माणाधीन जैव विविधता पार्क तक जोड़ने हेतु गर्रा नदी पर पुल की स्वीकृति प्रदान की गई।

shahjahanpur news

 

जिसकी लंबाई 181.035 मीटर तथा लागत 16.05 करोड़ के पुल के निर्माण के साथ ही संपर्क मार्ग लगभग 400 मीटर का निर्माण किया गया है ।जिसके बनने से प्रस्तावित नगर निगम कार्यालय भवन, अतिथि गृह एवं बस चार्जिंग स्टेशन, शहीदों की समृति में नवनिर्मित जैव विविधता पार्क से जोड़ते हुए मुख्य मार्ग को भी जोड़ेगा।

इसी क्रम में कैबिनेट मन्त्री द्वारा गर्रा नदी पर लिफ्ट कैनाल के निकट से निर्माणाधीन जैव विविधता पार्क तक जोड़ने हेतु गर्रा नदी पर पुल का शिलान्यास किया गया व हवन-पूजन कर नारियल फोड़कर बनने पुल का शुरुआत किया गया।

Shahjahanpur News -

इस मौके पर कैबिनेट मन्त्री द्वारा सभी नगरवासियों से अपील की गई कि कोरोना कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु एक-दूसरे से 02 गज की दूरी बनाये रखें एवं मास्क का उपयोग अवश्य करे।इस अवसर पर समस्त महानगरवासियों से स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में दृष्टिगत नगर निगम शाहजहाँपुर को देश में प्रथम स्थान पर लाने के लिए अधिक से अधिक वोटिंग कर सकारात्मक उत्तर देने की अपील की गई।Shahjahanpur News --

सांसद अरुण कुमार सागर द्वारा महानगर में चल रहे विकास कार्यों व होने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह द्वारा शाहजहांपुर महानगर में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया व समस्त नगर वासियों से अपील की गई कि महानगर में होने वाले विकास कार्यों में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे महानगर को और अधिक बेहतर बनाया जा सके। (Shahjahanpur News)

चीन सीमा के करीब 4​4​ पुल राष्ट्र को समर्पित, सेना को मिलेगी अब इस तरह की मदद
इस अवसर पर कार्यक्रम में मंत्री के साथ राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष मंत्री सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि,को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष डी0पी0एस0 राठौर,अपर नगर आयुक्त श्री एस0के0 सिंह,सहायक नगर आयुक्त श्री अंगद गुप्ता,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 गौतम,मुख्य अभियंता सिविल दिनेश चन्द्र सचान एवं अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवं जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश वर्मा,महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह यादव,निवर्तमान सभासदगण व संभ्रांत नागरिकगण उपस्थित रहे। (Shahjahanpur News)
Related News