रामनिवास शर्मा मैथिल
शाहजहांपुर। मिशन प्रेरणा की आउट रीच बनाने के लिए सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) द्वारा निर्मित लघु वीडियो फिल्म वीडियो फिल्म का एलईडी डिस्प्ले बोल्ड पर प्रसारण चलाया गया।

महा निदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जन जन तक मिशन प्रेरणा के पहुंचाने एवं प्रदेश के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कराए जाने हेतु अभिभावकों एवं शिक्षकों को जागरूक करने हेतु मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों पर आधारित सुरेश रैना (Suresh Raina) की आवाज में निर्मित लघु वीडियो फिल्म को जनपद में डिस्प्ले बोल पर दिखाने वाला प्रदेश में पहला जनपद शाहजहांपुर बना।

उक्त लघु वीडियो फिल्म का सूचना विभाग लखनऊ से प्राप्त एलईडी डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाए जाने के क्रम में सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शौकीन सिंह यादव द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर उद्घाटन किया गया। (Suresh Raina)
PM मोदी ने रात में अमेरिका के राष्ट्रपति को फोन, जानें क्या हुई दोनों नेताओं के बीच बात
इस अवसर पर रमेश सिंह सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी डॉ अभय जैन जिला समन्वयक् प्रशिक्षण सोहन शुक्ला जिला समन्वयक समेकित शिक्षा निश्चय सिंह जिला समन्वयक एमडीएम मनोज कुमार सिंह निखत परवीन जिला स्काउट मास्टर दपिंदर कौर जिला स्काउट कैप्टन प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री देवेश बाजपेई कोषाध्यक्ष रविंद्र वाजपेई मीडिया प्रभारी राजकुमार तिवारी प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष रत्नाकर दीक्षित सहित उपस्थित कार्यालय के संपूर्ण, स्टाफ ने उपस्थित रहकर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत निर्मित लघु वीडियो फिल्म को देखा। (Suresh Raina)
_377330124_100x75.jpg)
_433036751_100x75.png)
_850043741_100x75.png)
_532481424_100x75.png)
_1889675427_100x75.png)