Shahjahanpur: गांव घीयरा में नहर की पटरी कटने से करीब 100 बीघा फसल हुई जलमग्न

img
राम निवास शर्मा

शाहजहांपुर 28 दिसम्बर। शाहजहांपुर (Shahjahanpur) जिले के तहसील जलालाबाद क्षेत्र में बीती रात में अचानक नहर के पानी छोड़ दिया गया जिससे किसानों की फसल हुई जलमग्न ,क्योंकि ग्राम धीयरा के पास नहर पटी हुई थी जिसकी सफाई नहीं की गई थी ,जिसकी वजह से पानी आगे नहीं बढ़ सका ,पानी का दबाव बढ़ने पर नहर की पटरी दो-तीन जगह से कट गई इससे नहर का पानी तेज बहाव के साथ खेतों में भर गया।

Shahjahanpur District Tehsil Jalalabad
Shahjahanpur District Tehsil Jalalabad

रविवार सुबह करीब 5:00 बजे नगरिया भूड गांव निवासी छविनाथ ने सूचना देने पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां पर ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर पटरी को बांधना शुरू किया और अंदर बनी पटरी काटकर मिट्टी बाहर निकाली। ग्रामीण करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 8:00 बजे तक नहर की पटरी को ठीक कर पाए मगर तब तक दर्जनों किसानों के खेतों में पानी भर चुका था।इससे करीब 100 बीघा गेहूं,आलू व मसूर की फसलें जलमग्न हो गई।(Shahjahanpur)

Shahjahanpur District-Tehsil Jalalabad
Shahjahanpur District-Tehsil Jalalabad

ग्रामीणों ने बताया खेत में लगातार नमी बनी रहने से आलू सड़ गए जाएगा। जिन की फसल डूबी है उसमें मातादीन पूर्व प्रधान व ज्वाला का आलू तालाब में तब्दील हो गया है। सूचना पर लेखपाल मौके पर गए और खाना पूरी करके लौट आए। मगर तहसील प्रशासन से कोई सहायता देने का विचार नहीं बताया।(Shahjahanpur)

Shahjahanpur: धान बेचने गये किसान से सेंटर इंचार्ज ने की मारपीट, वीडियो वायरल

उधर एसडीएम सौरभ भट्ट ने हमारे संवाददाता को पर बताया कि जिन किसानों की फसल नहर के पानी से डूबी है उन्हें प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना के तहत लाभ दिलवाने की व्यवस्था की जा रही है। मंडी समिति को भी उन किसानों की प सहायता के रूप में मदद देने को कहा गया है। इसके अलावा नहर विभाग को पटरी की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कोई ऐसी समस्या ना हो सके।(Shahjahanpur)

Congress: कमजोर नेतृत्व और अपनों से जूझती पार्टी का स्थापना दिवस पर उदास आयोजन

मजे की बात है 25 किलोमीटर लंबी जलालाबाद रजवाहा नहर का केवल 20 किलोमीटर तक ही सफाई की गई है 5 किलोमीटर सफाई क्यों छोड़ दी गई है यह सबसे बड़ी बात है ।फिलहाल पानी खेतों में कट जाने के बाद नहर विभाग ने खानापूरी के लिए जे सी बी मशीन भेजकर नहर की सफाई का काम शुरू कर दिया है।

West Bengal Election में भाजपा ने अब ‘दादा बनाम दीदी’ का खेला एक और सियासी मास्टरस्ट्रोक

नहर विभाग के अधिशासी अधिकारी के मोबाइल नंबर 97 922 59 505 पर फोन पर जानकारी के लिए कई बार फोन किया गया परंतु कॉल रिसीव ना होने के कारण पूरी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। नहर सफाई के नाम पर लाखो डकारने वाले अधिकारी आखिर मौन क्यो साधे हुए हैं यह सबसे बड़ी बात है।(Shahjahanpur)

Khutar police ने पकड़ी लाखों रुपए की नकली कीटनाशक दवायें, विक्रेताओं पर भी कसा जायेगा शिकंजा
Related News