आर्यन को हिरासत में लेने वाले समीर से शाहरुख़ खान का बदला अपने आप हुआ पूरा, अब NCB ने खुद ही समीर वानखेड़े…

img

मुंबई क्रूज़ ड्रग मामले में हर दिन नया मोड़ सामने आने लगा है, जिसके बाद इस में कई और लोग भी फंसते नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि मामले में गवाह के वसूली वाले आरोपों के बाद NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ गई हैं। NCB ने रिश्वत के आरोप में समीर वानखेड़े के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी NCB के डीजी ज्ञानेश्वर सिंह के अनुसार, NCB ने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ सतर्कता जांच का आदेश दिया है। वहीँ बता दें कि बता दें कि आर्यन खान केस में गवाह प्रभाकर साईल ने NCB के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर 8 करोड़ रुपये की वसूली के आरोप लगाए हैं।

गौरतलब है कि इस जांच के बाद समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं, इस पर अब संशय के बादल मंडरा रहे हैं। बता दें कि क्षेत्रीय निदेशक पर लगे रिश्वत के आरोप पर डीजी एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा, ‘डीडीजी एसडब्ल्यूआर से एक रिपोर्ट हमारे डीजी को प्राप्त हुई थी, उन्होंने विजिलेंस सेक्शन को एक जांच के लिए चिह्नित किया है….मुख्य सतर्कता अधिकारी उचित रूप से जांच से निपटेंगे….जांच अभी शुरू हुई है…किसी भी अधिकारी पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।’

Related News