महराजगंज। वायु प्रदूषण (Air Pollution) से बचने के विशेष समझदारी दिखाने की जरूरत है। वायु प्रदूषण सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। वायु प्रदूषण से आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी, चलने में थकावट और सीने में दर्द आदि के लक्षण प्रदर्शित हो सकते है। ऐसे में तत्काल चिकित्सक से सलाह लें। उक्त बातें सदर सीएचसी के अधीक्षक डाॅ.केपी सिंह ने कहीं। उन्होंने आशा कार्यकत्रियों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि लोगों को वायु प्रदूषण से बचने के लिए जागरूक करें। गांव गांव बैनर व पोस्टर लगाकर लोगों में जागरूकता लाएं।
लोगों को बताएं कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) से आंखों में जलन, स्वसन रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग से ग्रसित हो सकते हैं । इनमें से पांच वर्ष से छोटे बच्चे, सांस के रोगी, बुजुर्ग व्यक्ति, गर्भवती तथा हृदय रोग के मरीज उच्च जोखिम समूह में आते हैं, उनको विशेष रूप से जागरूक करने की जरूरत है। सदर ब्लाॅक के ब्लाॅक प्रोग्राम मैनेजर ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों ने वायु प्रदूषण से बचाव के लिए जन समुदाय को जागरूक करने के लिए बैनर,पोस्टर देकर प्रशिक्षित भी किया गया है। जो गांव गांव बैनर तथा पोस्टर लगा कर लोगों को जागरूक कर रहीं हैं।
जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ. एके द्विवेदी ने बताया कि इन दिनों आंख, त्वचा रोग तथा सांस से संबंधित मरीज बढ़े हैं। आंख में जलन, खुजली, लालिमा और आंख में दर्द की शिकायत बता रहे हैं। रोज करीब 60-70 मरीज सांस से संबंधित आ रहे हैं, जो वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से परेशान हैं। ऐसे मरीजों को इलाज के साथ सावधानी बरतने की भी सलाह दी जा रही है।
प्रदूषण से बचाव के उपाय
- सुबह शाम घर की खिड़कियाँ और दरवाजे बंद रखें।
- धुआं रहित वाहनों का प्रयोग करें।
- अधिक से अधिक पौधरोपण करें।
- सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें ।
- पटाखे, कूड़ा, पत्तियां, प्यारी आदि न जलाएं।
- ध्रूमपान से बचें। ध्रूमपान कर सड़क पर न थूकें।
- घर के पास प्लास्टिक न जमा होने दें।
- प्लास्टिक से मवेशियों के जीवन पर खतरा उत्पन्न होता है।
- घर का कूड़ा कचरा कूड़ेदान में रखें।
- गमलों में औषधीय पौधे लगाएं।
सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत पिपरा रसूलपुर के ग्राम प्रधान रमेश सिंह ने बताया कि बीते दिनों हुए प्रशिक्षण में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से बचने की जानकारी मिली थी। ग्रामीणों को भी जागरूक करने के लिए वही संदेश दिया जा रहा है। गांव में पोस्टर लगाए गए हैं। वाल पेंटिंग भी कराई जा रही है। लोगों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।
सदर ब्लाॅक के ग्राम पंचायत कटहरा के ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने बताया कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पोस्टर लगाकर वायु प्रदूषण (Air Pollution) से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है। नालियों की सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव भी कराया जा रहा है। Bandhavgarh Forest Reserve में मिली 9वीं सदी की ऐतिहासिक धरोहर, मूर्तियां, मंदिर और बौध मठ भी मिले Maha Navami 2022: इस डेट को है अष्टमी-नवमी, जान लें हवन करने में क्या-क्या चीजें होती हैं इस्तेमाल
--Advertisement--