Shri krishna Janmashtami Today : इन शहरों में है जन्माष्टमी की छुट्टी, जानें बैंक बंद हैं या खुले

img

आज पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा। इस मौके पर देश के कई शहरों में आज बैंक बंद हैं। आज श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के मौके पर बैंकों में छुट्टी है। आज अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्‍नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। जबकि मंगलवार 31 अगस्त को सिर्फ हैदराबाद के बैंक जन्माष्टमी की वजह से बंद रहेंगे।

BAINK CLOSE

वहीं सितंबर में कुल 12 दिन तक बैंक बंद रहेंगे हैं। हालांकि, ये छुट्टियां त्योहार के आधार पर मिलेगी। यह छुट्टियां एक साथ सभी राज्यों में लागू नहीं होगा। बैंक जिस राज्य में है वहां की मान्यता, त्योहार के आधार पर यह छुट्टियां मिलती हैं।
रिजर्व बैंक द्वारा जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार 8, 9, 10, 11, 17, 20, 21 सितंबर को देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 8 सितंबर को श्रीमंत शंकरदेव की तिथि है। व

हीं, 9 सितंबर को हरितालिका तीज है। 10 और 11 सितंबर की बात करें तो गणेश चतुर्थी की वजह से अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद हैं। 17 सितंबर को कर्मा पूजा, 20 सितंबर को इंद्रजात्रा और 21 सितंबर को श्री नारायण गुरु समाधि दिवस की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 5, 12, 19, 26 सितंबर को रविवार है। ये दिन साप्ताहिक अवकाश का होता है। इसके साथ ही 25 सितंबर को महीने का चौथा शनिवार होने
के चलते बैंक बंद रहेंगे।

Related News