सोने के बढ़े दाम तो सस्ती हो गई चांदी, जानें नए भाव

img

भारतीय स्वर्ण बाजार में सोमवार के सोने-चांदी के भाव जारी हो गए हैं। पिछले सप्ताह की तुलना में आज सोना महंगा हो गया है। हालांकि यह इजाफा होना सामान्य बात है। वहीं, एक किलो चांदी सस्ती हुई है।

Gold Silver

जानकारी के मुताबिक, 999 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना बढ़कर 48308 रुपए हो गया है, जबकि एक किलो चांदी के भाव 61497 रुपए है। वहीं, 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की बात करें तो इसकी प्राइस सिर्फ 28,260 रुपए है।

आपको बता दें कि सोने और चांदी की कीमतें दिन में दो बार जारी होती हैं। पहली बार हर सुबह कीमत का खुलासा हुआ है, जबकि फिर शाम को कीमतें जारी की गई हैं।

ibjarates डॉटकाम के मुताबिक, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 48115 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना 44250 रुपए में बिक रहा है। वहीं 750 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की प्राइस 36231 रुपए है. वहीं, 585 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना सोमवार को 28260 रुपए में बिकना शुरू हो गया है. इसके अलावा एक किलो चांदी की कीमत की बात करें तो इसकी प्राइस 61497 रुपए हो गयी है।

Related News