सीमा पर हालात खराब, सेना अलर्ट, पाक ने एलओसी पर तैनात किए टैंक

img

नई दिल्ली॥ नियंत्रण रेखा के उस पार पाकिस्तान की ओर से गतिविधयां तेज करने और सौनिकों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद भारतीय सेना ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। बता दें कि तीन दिन पहले यहां के दौरे पर आए भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के बयान के बाद पाक सेना ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर में तैनात कमांडेंट और उससे ऊपर की रैंक के सभी अधिकारियों को फौरन अपने तैनाती स्थल पर ड्यूटी ज्वाइन करने का आदेश दिया है। सीआरपीएफ स्पष्ट रूप से कहा है कि रेल या हवाई उड़ान रद्द होने जैसे बहाने स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सीआरपीएफ ने कहा है कि ये आदेश अगले कई महीने तक लागू रहेंगे।

पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सैनिक बढ़ाने के अलावा टैंकों को भी तैनात किया गया है। इसे देखते हुए जिले में एलओसी से सटे इलाकों में भारतीय सेना अलर्ट है और अपनी गश्त भी बढ़ा दी है। सूत्र बताते हैं कि यदि पाकिस्तानी सेना एलओसी पर कोई भी गैरवाजिब हरकत करती है तो उसे करार जवाब दिया जाएगा। सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार, नियंत्रण रेखा पर पांच-छह दिन से छाए घने कोहरे के बीच पाकिस्तान घुसपैठ कराने की साजिश रच रहा है।

पड़िए-नागरिकता कानून पर विरोध के बीच मोदी सरकार का दूसरा बड़ा कदम, अब आएगा ये कानून

संघर्ष विराम के उल्लंघन के अलावा पाकिस्तानी सेना की हाल में बढ़ी हुई हरकतों से आशंका है कि पाकिस्तानी सेना बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में है। बता दें कि बीती 16 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने धुंध और कोहरे की आड़ में सीमा पर बैट हमला करवाया था, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया था। बैट टीम को सीमा पार करने और हमले के बाद वापस जाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने कवर फायर भी दिया था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था।

Related News