पेड़-पौधे और हरियाली हर किसी को पसंद आती है। बहुत से लोगों को अपने घरों में भी पेड़-पौधे लगाने का भी शौक होता है। हरे भरे पौधे सुकून देते हैं। वास्तु शास्त्र में कुछ पेड़-पौधों को सकारात्मक ऊर्जा देने वाला बताया गया है। कुछ पेड़-पौधे को घर में लगाने से बरकत होती है और घर का माहौल भी अच्छा बना रहता है। वास्तु में बताया गया है कि घर में स्नेक प्लांट जरूर लगाना चाहिए। इस पौधे को घर में लगाने से इंसान की सोइ हुई किस्मत जाग जाती है। आइये जानते हैं कि स्नेक प्लांट (Snake Plant) को कैसे लगाना चाहिए।
धन की प्राप्ति
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि स्नेक प्लांट (Snake Plant) घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है। स्नेक प्लांट लगाने से परिवार के सदस्यों में तरक्की होने लगती है और लोगों को मानसिक सुखों भी मिलता है। नौकरी और व्यापार में भी तरक्की मिलती है।
आपसी प्रेम में बढ़ोतरी
स्नेक प्लांट घर में लगाना काफी शुभ फलदायी होता है। ये परिवार में तरक्की के साथ ही प्रेम और सौहार्द भी लाता है। स्नेक प्लांट से घर में मौजूद सदस्यों के बीच खुशनुमा माहौल रहता है और परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है।
पढ़ाई के प्रति बढ़ेगा प्रेम
स्नेक प्लांट को लगाने से घर के सदस्यों के बीच प्रेम और सम्मान बढ़ता है। साथ ही मानसिक संतुलन और शांति भी मिलती है। अगर आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है या वे पढ़ाई में लापरवाही बरतते हैं तो आप उनकी टेबल पर स्नेक प्लांट रख सकते हैं। ऐसा करने से एकाग्रता बढ़ती है। स्नेक प्लांट (Snake Plant) को एयर प्यूरीफायर भी कहते हैं। वहीं अगर आप ऑफिस में काम करते वक्त अच्छा महसूस नहीं करते हैं तो स्नेक प्लांट को अपनी टेबल पर रख सकते हैं इससे ताजी हवा आएगी और काम में मन लगने लगेगा।
इस दिशा में लगाना होता है
जानकार बताते हैं कि स्नेक प्लांट को हमेशा दक्षिण पूर्व कोने में रखना चाहिए। घर में इस दिशा में यह प्लांट होने से बरकत होती है और आर्थिक समस्या हल होती है। घर के सदस्यों को नौकरी और बिजनेस में भी काफी सफलता मिलती है। स्नेक प्लांट को कभी भी किसी अन्य पौधों के साथ नहीं रखना चाहिए। वर्ण ये नकारात्मक असर देने लगता है। (Snake Plant)
Raksha Bandhan Date 2022: 12 अगस्त को इतने बजे तक बांध सकते हैं राखी
--Advertisement--