इस राज्य में कोरोना से अब तक 2691 मौतें, एक्टिव मरीजों की संख्या 19817

img

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत और मरीजों की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार देर रात तक छत्तीसगढ़ में 13 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं प्रदेश में 1842  मरीज सामने आए। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19817  पहुंच गई है।

Corona in world

प्रदेश में कोरोना से अब तक 2691 मौतें हो चुकी हैं।राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 1 हजार 285 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक 1 लाख 96 हजार 896 मरीज ठीक होने के बाद घर को लौट चुके हैं। राज्य में शुक्रवार को 27 हजार 624 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है।

कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक संक्रमित शुक्रवार को रायगढ़ में देखने को मिली है। रायगढ़ में 241 नए मामले सामने आये हैं। वहीं अन्य जिलों में दुर्ग में 95, राजनांदगांव में 177, बालोद में 51 , बेमेतरा में 48, कबीरधाम में 41, रायपुर में 166, धमतरी में 59, बलौदबाजार में 59, महासमुंद में 74, गरियाबंद में 30, बिलासपुर में 154

कोरबा में 148, जांजगीर में  170, मुंगेली में 0, जीपीएम में 09, सरगुजा में 38, कोरिया में 31, सूरजपुर में 33, बलरामपुर में 37, जशपुर में 19, बस्तर 24, कोंडागांव में 17, दंतेवाड़ा में 23, सुकमा में  11, कांकेर में 51, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 17मरीज मिले हैं।

राजधानी रायपुर की सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल का कहना है कि जिले में कोरोना से हुई कुल मौत का ऑडिट कराया जा रहा है। अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसमें लक्षण के बाद भी टेस्ट में देरी की गई। ऐसे मामले शहरी क्षेत्र में ज्यादा दिखे, जहां दुकानों से दवा लेकर प्रयोग किया जाता रहा। किसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें, तत्काल टेस्ट कराएं, उससे ही गंभीर स्थिति में जाने से बच सकते हैं।

Related News