
देश में अबतक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 865 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 169 तक पहुंच गया है. हालांकि 478 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297 लोगों में कोरोना संक्रमण है. दिल्ली में कोरोना से 669 लोग संक्रमित हैं.
आपको बता दें कि नोएडा में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए हैं. यहां पर आज 3 नए मामले सामने आए हैं. नोएडा सेक्टर 50 में 1 और 1 सेक्टर 93 एल्डिको में और 1 सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा p-12 में कोरोना का पॉजिटिव केस पाया गया. यहां पर अब कोरोना के मरीजों की संख्या 63 हो गई है.
गौरतलब है कि ICMR ने कहा कि 1,30,000 सैंपल का अब तक टेस्ट किया जा चुका है. वहीं इनमें से 5,734 सैंपल का टेस्ट पॉजिटिव रहा है. पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट 3-5% के बीच रही है. आपको बता दें कि इसमें पर्याप्त वृद्धि नहीं हुई है. कल हमने 13,143 सैंपल का टेस्ट किया.
कच्चे तेल की कीमतों का फायदा उठाने की तैयारी में हिंदुस्तान, बना रहा है तेल का भारी भंडार
--Advertisement--