उत्तर प्रदेश में मिले इतने हज़ार कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हज़ार के करीब

img

लखनऊ, 21 अप्रैल: यूपी में बृहस्पतिवार को 4603 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 49709 हो गई है। जबकि कुल 88786 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक कुल 2280 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

Corona Positive

बता दें कि प्रदेश में अब तक 141122 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को लखनऊ में 521, कानपुर में 358, नोएडा 55, गाजियाबाद 75, वाराणसी 92, प्रयागराज 220, गोरखपुर 308, बरेली 162, झांसी 61, जौनपुर 28, बलिया 165, मेरठ 39, मुरादाबाद 92, अलीगढ़ 73, आगरा 41, देवरिया 72, आजमगढ़ 64, सहारनपुर 123.

वहीँ बाराबंकी 79, गाजीपुर 84, अयोध्या 48, शाहजहांपुर 44, बस्ती 35, रामपुर 33, बुलंदशहर 20, कुशीनगर 93, संतकबीर नगर 23, हापुड़ 20, सुल्तानपुर 43, सिद्धार्थ नगर 65, पीलीभीत 60, महाराजगंज 44, गोंडा 55, मथुरा 69, चंदौली 38, उन्नाव 32, कन्नौज 30, बहराइच 71, संभल 18, मिर्जापुर 50, मुजफ्फर नगर 21.

इसके साथ ही इटावा 37, सोनभद्र 33, सीतापुर 34, मैनपुरी 21, अमरोहा 27, बिजनौर 15, प्रतापगढ़ 54, फिरोजाबाद 26, लखीमपुर खीरी 57, रायबरेली 48, मऊ 30, जालौन 15, फतेहपुर 30, भदोही 14, अमेठी 65, फर्रुखाबाद 18, बदायूं 30, बागपत 07, औरैया 26, शामली 04, कासगंज 18, एटा 12, बलरामपुर 56, कानपुर देहात 16, कौशांबी 11, आंबेडकर नगर 22, बांदा 26, हमीरपुर 14, हाथरस 05, महोबा 06, श्रावस्ती 17 और चित्रकूट में 05 मरीज मिले हैं।

गौरतलब है कि इसके अलावा 50 मरीजों की मौत हुई है और 4125 को डिस्चार्ज किया गया है।अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कल प्रदेश में 87214 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 3501127 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इसमें पांच-पांच नमूनों के 2990 पूल की जांच की गई। इनमें से 435 पूल पॉजिटिव मिले। दस-दस नमूनों के 179 पूल की जांच में 29 पॉजिटिव मिले। उन्होंने बताया कि अब तक 45101 लोग होम आइसोलेशन में जा चुके हैं। इनमें से 20398 स्वस्थ हो चुके हैं और 22804 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 186 मरीज सेमी पेड व्यवस्था में भर्ती हैं।

Related News