नई दिल्ली। भाजपा नेता सोनाली फोगाट के मौत मामले (Sonali Phogat Death Case) में एक तरफ जहां गोवा सरकार को बड़ा झटका लगा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गोवा में कर्लीज रेस्टोरेंट को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने रेस्तरां में की जा रही तोड़फोड़ पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गोवा सरकार को नोटिस जारी कर रेस्तरां से जुड़े सारे दस्तावेज और तस्वीरों को तलब किया है।
आपको बता दें कि कोर्ट ने इस रेस्टोरेंटमें जारी तोड़फोड़ पर ऐसे समय में रोक लगाई है, जब गोवा सरकार ने रेस्तरां को तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के उल्लंघन के कारण ढहाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह शुरूकी थी। ‘कर्लीज’ नाम का ये रेस्टोरेंट उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। बताया जाता है कि मौत से कुछ घंटों पहले तक सोनाली फोगाट (Sonali Phogat Death Case) इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं। ऐसे में ये रेस्तरां हाल में खूब सुर्खियों में भी रहा था। इस रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में अरेस्ट किए गए पांच लोगों में शामिल थे। हालांकि उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
एक अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन का विध्वंस दस्ता अंजुना पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे समुद्र तट पर सीआरजेड नियमों का उल्लंघन करके ‘निर्माण के लिए निषिद्ध क्षेत्र’ में बने रेस्तरां को ढहाने पहुंचा था। इस रेस्तंरा को गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (जीसीजेडएमए) ने साल 2016 में ही गिराने का आदेश दिया था। उस आदेश को रेस्तरां मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी। इसे बाद ही रेस्त्रां को ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई थी। (Sonali Phogat Death Case)
सोनाली फोगाट मौत केस में इन्हें किया गया था गिरफ्तार
बीजेपी की महिला नेता सोआली फोगाट मौत मामले (Sonali Phogat Death Case) में उनके निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स, कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर और रामदास मांड्रेकर को अरेस्ट किया जा चुका है। (Sonali Phogat Death Case)
Target Killing रोकने के लिए घाटी में एजेंसियां बना रहीं ख़ास प्लान, ऐसे मिलेगी लोगों को सुरक्षा
UP News: कुशीनगर में बच्चा चोर के शक में नेपाली व्यक्ति को लोगों ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस
--Advertisement--