सोनिया गांधी की तस्वीर से की गई है छेड़छाड़, हकीकत जानकर आप खुद रह जाएंगे हैरान

img

नई दिल्ली॥ विश्व भर में भिन्न- भिन्न इलाकों की कई ऐसी महिलाएं हैं जो विश्व की सबसे ताकतवर महिलाओं में शुमार ही। इन्हीं में से एक नाम है काग्रेंस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी का। देश की राजनीति में सोनिया बहुत पुराना और प्रमुख स्थान वाला चेहरा है। लेकिन इन दिनों सोनिया गांधी की एक बहुत अजीब सी तस्वीर बहुत वायरल हो रही है, जिसके साथ एक बड़ा दावा भी किया जा रहा है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ नाम के पेज से सोनिया गांधी की एक तस्वीर को शेयर किया गया। इस वायरल फोटो को देखने में नजर आता है कि वो एक शख्स की गोद में बैठी है, जैसा कि ये तस्वीर दर्शा रही है। वहीं जिस शख्स की गोद में सोनिया नजर आ रही हैं वो शख्स कोई और नहीं बल्कि मालदीव के पूर्व प्रेसिडेंट मौमून अब्दुल गैयूम है। इस फोटो को लोग इसी दावे के साथ काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं जब सोनिया की इस फोटो को वायरल किया जा रहा है। इससे पहले भी इस फोटो को वायरल किया गया था।

पढ़िए-हिट मैन शर्मा ने कहा- इन 15 खिलाड़ियों से बनी टीम इंडिया जीतेगी World Cup!

सच्चाई क्या है

हमने इस वायरल तस्वीर की पड़ताल की तो पाया कि इस फोटो को एडिट करके वायरल किया जा रहा है। हमें पड़ताल के दौरान असली तस्वीर भी मिली, जिसमें एक चेयर पर सोनिया गांधी और सामने वाली चेयर पर मालदीव के पूर्व प्रेद मौमून अब्दुल गैयूम बैठे हैं। जो रिपोर्ट हमें मिली उनके मुताबिक, मॉमून अब्दुल गैयूम साल 1978 से साल 2008 तक मालदीव के प्रेसिडेंट रहे थे। इसी दौरान मार्च 2005 में वो दिल्ली आए थे और उस समय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। ऐसे में हमने पड़ताल में पाया कि तस्वीर को गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है और लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है।

साभार- पत्रिका

Related News