नई दिल्ली ।। भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान व HIT MAN रोहित शर्मा की गेंद को टाइम करने की अद्भुत क्षमता पर क्रिकेट पंडित उनके करियर की शुरुआत से ही चर्चा करते हैं। साल 2007-08 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ही सीबी सीरीज में जीत दर्ज की थी तो रोहित का भी उसमें अहम योगदान था।
www.upkiran.org
तब 20 साल के रोहित ने एक मैच में सचिन तेंडुलकर के साथ 123 रन की पार्टनरशिप की थी और उस दरम्यान उनकी 66 रन की पारी की खूब चर्चा हुई। करियर की शुरुआत में मिडल ऑर्डर में खेलने वाले रोहित के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखती थी।
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 1 पहल से रोहित का करियर निखर गया। धोनी ने उन्हें 2013 की चैंपियंस ट्रोफी में शिखर धवन के साथ टीम का ओपनर बनाया। यह प्रयोग कामयाब रहा। इस जोड़ी द्वारा टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाने से पहले चैंपियंस ट्रोफी बाद में वेस्टइंडीज में खेली गई भारत-वेस्टइंडीज-श्रीलंका वनडे सीरीज में जीत दिलाई।
पढ़िए- India की हार में जीत गए धोनी, बल्ले के दम पर लंका को धोया
HIT MAN रोहित जब घर लौटे, तो साल 2014 का लग गया था और सामने थी ऑस्ट्रेलियाई टीम। उन्होंने पहले जयपुर में नॉटआउट 141 रन बनाने के बाद बेंगलुरु में 16 सिक्स से सजी 209 रन की वह पारी खेली, जिससे वह दरअसल 1 अच्छे ओपनर से ‘HIT MAN’ बन गए। इस पारी में लगाए गए 16 SIX आज भी ONE-DAY की 1 पारी में किसी Batsmen द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों का वर्ल्ड रेकॉर्ड है।
तो वहीं उनके कुछ फैंस का कहना है कि HIT MAN रोहित हर 12 वीं गेंद के भीतर 1 SIX जरूर मारते है और यह भी कहते है कि अगर एक बार रोहित का बल्ला चला तो सभी गेंदबाजों का सफाई हो जाता है। इसलिए उन्हें HIT MAN को कहा जाता है।