नई दिल्ली ।। Indian Premier League के 11वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 27 और 28 january को बेंगलुरू में खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इस बीच सोमवार को Royal Challengers Bangalore (RCB) मैनेजमेंट ने अपना कोचिंग स्टाफ चुन लिया। डेनियल विटोरी टीम के हेड कोच रहेंगे, जबकि आशीष नेहरा भी कोच की लिस्ट में शामिल हैं।
आपको बता दें कि विटोरी साल 2014 से टीम के कोच बने हुए हैं। तो वहीं भारतीय टीम को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एवं टीम इंडिया के पूर्व कोच गैरी कस्टर्न भी RCB के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगे। IPL में इससे पहले कस्टर्न Delhi Daredevils के साथ जुड़ चुके हैं। फिलहाल कस्टर्न बिग बैश लीग में Hobart Hurricanes के कोच हैं।
पढ़िए- …तो रोहित ने ऐसे हासिल की ‘HIT MAN’ की उपलब्धि, हर 12वीं गेंद पर करते थे ये काम
अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले तेज गेंदबाज आशीष नेहरा भी RCB के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। नेहरा 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे और कस्टर्न की कोचिंग में भारत के लिए खेल चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के कोचिंग स्टाफ में इस बार कुछ अलग नाम देखने को मिलेंगे।
आरसीबी कोचिंग टीम – डेनियल विटोरी (हेड कोच), गैरी कस्टर्न (मेंटर और बैटिंग कोच), आशीष नेहरा (मेंटर और बॉलिंग कोच), ट्रेंट वुडहिल (बैटिंग टैलेंट डेवलपमेंट एंड एनालिटिक्स और फील्डिंग कोच), एंड्रयू मैकडोनाल्ड (बॉलिंग टैलेंट डेवलपमेंट एंड एनालिटिक्स)।