img

नई दिल्ली ।। इंडियन प्रीमियर लीग में बीते कल को दिल्ली और चेन्नई के बीच टूर्नामेंट का 30वां मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 13 रनों से हरा दिया।

आपको बता दें कि चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन व एमएस धोनी ने कप्तानी पारी खेली। तो वहीं इससे ज्यादा चर्चा तो इस बात कि है दिल्ली की हार के लिए थर्ड अंपायर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। क्योंकि थर्ड अंपायर के एक फैसले ने पूरे मैच में भूचाल मचा दिया।

पढ़िए- INDvAUS: ऑस्ट्रेलियाई दौरे का पूरा शेड्यूल जारी…

दरअसल, DRS के फैसले के दौरान थर्ड अंपायर ने शेन वॉटसन को आउट होने के बाद भी नॉट आउट दे दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले के बाद ये सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या दिल्ली और चेन्नई का ये मैच फिक्स था?

पढ़िए- प्रीति जिंटा बोली- अगर IPL में जीती मेरी टीम, तो क्रिस गेल की पूरी कर दूंगी ये मुराद

आपको बता दें कि पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई की टीम को पहली ही बॉल पर झटका लग गया था, लेकिन थर्ड अंपायर की गलती से ये फैसला बदल गया। गेंद वॉटसन के पैड पर जाकर लगी और दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने LBW की जोरदार अपील की। अपील को अंपायर ने नकार दिया, जिसके बाद दिल्ली के कप्तान श्रेयर अय्यर ने रिव्यू ले लिया।

पढ़िए- इस खिलाड़ी ने ऐसा धमाका किया कि IPL के सारे कप्तान छूटे पीछे

DRS में देखा जा रहा था कि गेंद पहले पैड पर लगी, उसके बाद बल्ले पर लगी, लेकिन इसके बाद भी थर्ड अंपायर ने वॉटसन को नॉटआउट दे दिया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से दिल्ली की टीम बेहद निराश हुई।

लेकिन जब ये देखा गया कि क्या बाल स्टंप में लग रही थी या नहीं तो साफ़ देखा जा रहा था कि गेंड बीच स्टंप में जाकर लगी थी और इंपेक्ट व पिंचिंग लाइन भी इन लाइन थी, जिसकी वजह से शेन वॉटसन आउट थे।

जीवनदान मिलने के बाद शेन वॉटसन ने इसका भरपूर फायदा उठाया और 40 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

फोटोः फाइल

--Advertisement--