नई दिल्ली ।। भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट 24 January से खेला जाना है। इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज तेम्बा बावुमा उंगली में चोट के कारण भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।
3 मैचों की सीरीज का अंतिम टेस्ट बुधवार से वांडरर्स में शुरू होगा। दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में पहले ही 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। बावुमा की दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हो गया। उन्हें उबरने में में 3-4 सप्ताह का समय लगेगा।
पढ़िए- रोहित और शिखर से खुश नहीं ये खिलाड़ी, हटाने को लेकर विराट से कहा…
लेकिन बावुमा की जगह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद वो टीम का हिस्सा बने रहेंगे। पहले दो टेस्ट में भी बावुमा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते 17 January को घरेलू वनडे टूर्नामेंट में केप कोबराज की ओर से खेलते हुए उन्हें चोट लग गयी थी। 1 March से दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। उम्मीद की जा रही है कि तब तक बावुमा रिकवर कर लेंगे और टीम में वापसी करेंगे।