मॉस्को में जो आतंकी हमला हुआ था उससे पूरा रूस दहल गया था। स्वयं व्लादिमीर पुतिन ने मीडिया के सामने आकर एक बयान दिया। इस बयान को देते समय वह खासे गुस्से में लग रहे थे और जाहिर है कि उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के यानी कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया की जो खुरासान विंग है, जो खासतौर पर अफगानिस्तान में सक्रिय रहती है, उसको उससे जो है बदला लिया जाएगा और उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा और इसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
ऐसी कीमत की वो सदियों तक इसको याद रखेंगे। यानी कि ब्लादिमीर पुतिन जो एक मोर्चे पर यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे हैं, उन्होंने कसम खा ली है कि वह अब आतंक का सर्वनाश करके ही मानेंगे। वो इसलिए क्योंकि रूस में 20 सालों में हुआ अब तक का यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है जिसमें कि डेढ़ 100 लोगों के मारे जाने की खबर अब तक सामने आ चुकी है।
अब अगर रूस आतंकवादियों से बदला लेता है तो भारत को बिना कुछ किए ही बहुत कुछ मिल जाएगा। आतंकवाद से एक बड़े स्तर पर छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि रूस जिस तरीके से एक्शन लेगा और आतंकवादियों से बदला लेगा तो उससे भारत पर अटैक करने वाले भी बहुत से आतंकी सहम जाएंगे। खासतौर पर पाकिस्तान के जो पाकिस्तान जिन आतंकवादियों को पाल रहा है वो डर जाएंगे क्योंकि रूस और भारत के ऐतिहासिक संबंध बेहद मजबूत हैं। आपको बता दें कि आईएसआईएस के को खत्म करने की कसम ब्लादिमीर पुतिन ले चुके हैं। यह भारत के लिए अच्छी खबर हो सकती है। यानी बिना कुछ किए हुए ही भारत को बेहद फायदा होगा।
--Advertisement--