केवल पांच हजार रुपए लगाकर शुरू करें ये कारोबार, हर महीने 25 हजार रुपए तक होगी कमाई

img

यदि आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कौन-सा व्यापार है, जिसमें महज 5 हजार रुपए की ही लागत आएगी। तो आईये हम उसका नाम भी बता देते हैं। दरअसल, आप कुल्हड़ का धंधा पानी शुरू कर सकते हैं। कुल्हड़ का उपयोग आप प्रतिदिन चाय आदि में होते हुए देखते ही हैं। चाय देशभर में बहुत लोग पीते हैं। कुल्हड़ का व्यापार आपको बहुत लाभ कमा कर देगा।

Money

जानकारी के मुताबिक कुल्हड़ के बिजनेस में आपकी सहायता सरकार भी करेगी। दरअसल, कुल्हड़ के बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने कुम्हार सशक्तिकरण स्कीम लागू की है। इस स्कीम के अंतर्गत, सरकार कुम्हारों को बिजली का चाक देती है, ताकि वे उससे कुल्हड़ बना सकें। बाद में सरकार उन कुल्हड़ों को बढ़िया कीमत पर खरीद लेती है।

ये व्यापार कोई भी पांच हजार रुपए में शुरू कर सकता है। आपको बस एक थोड़ी-बहुत जगह का इंतेजाम करना पड़ेगा। हालांकि, ये लाजिमी नहीं है कि आपकी ये जगह किसी खास शहर या फिर इलाके में हो। आपके पास मौजूद कोई भी जगह इसकी आवश्यकता को पूरा कर सकती है।

आपको बता दें कि कुल्हड़ की चाय की प्राइस कम से कम 13-14 रुपए के आस पास होती है। प्लास्टिक वाले कप में कुल्हड़ की चाय की तुलना में कुल्हड़ में चाय थोड़ी महंगी मिलती है। ऐसे में आपको चाय वाले कुल्हड़ 50 रुपए सैकड़ा और लस्सी वाले कुल्हड़ 100 से 150 रुपए सैकड़ा की रेट से मिलते हैं। इस प्रकार माह में आप बहुत कम लागत से पच्चीस हजार रुपए तक कमा सकते हैं।

Related News