नोएडा। नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया सोसाइटी में आवारा कुत्ते (Stray Dog) ने एक सात महीने के मासूम को नोच डाला। कुत्ते के हमले से बच्चे के पेट में गंभीर जख्म हो गए थे। आज इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। बच्ची की मौत से नाराज सोसाइटी के लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और एओए के विरोध में खूब हंगामा काटा। सोसाइटी वालों का कहना है कि यहां कुछ एनिमल एक्टिविस्ट रहते हैं, जो कानून का हवाला देकर सोसाइटी में कुत्ते घुसा लाते हैं। बाद में यही कुत्ते लोगों को काटते हैं।(Stray Dog)
बताया जा रहा है कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवार्ड एस्पासिया सोसाइटी में मरम्मत का काम चल रहा था। महिला सपना अपने पति राजेश के साथ इसी में मजदूरी कर रही थी और अपने सात माह के बेटे को वहीं पास में छोड़ दिया जो खेल रहा था। सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे जब दोनों काम में व्यस्त थे तभी अचानक से एक आवारा कुत्ते (Stray Dog) ने बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने मासूम के पेट को बुरी तरह से नोच डाला।
शोर सुनकर किसी तरह लोगों ने मासूम को छुड़ाया, लेकिन तबतक मासूम गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे सेक्टर-110 यथार्थ अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसका ऑपरेशन करने का फैसला लिया लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं आया। आज बच्चे की मौत हो गई है। लोगों पर आये दिन हो रहे कुत्तों के हमले से सोसाइटी में रहने वालों को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसाइटी में काफी आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। ऐसे में उनके बच्चों के लिए हमेशा खतरा बना रहता है।(Stray Dog)
Russia Ukraine War: क्रैश हुआ रूसी विमान, 13 की मौत, ड्रोन हमलों में यूक्रेन के 8 लोगों ने गंवाई जान
--Advertisement--