छात्रा ने लिखा पीएम को खत और किये ये सवाल (Student wrote letter to PM)
- ‘बहुत महंगाई कर दी आपने।
- पेंसिल-रबड़ और मैगी भी महंगी।
- बच्ची ने लिखा कि प्रधानमंत्री जी मेरा नाम कृति दुबे है।
- मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं।
- मोदीजी आपने बहुत महंगाई कर दी है।
- पेंसिल-रबड़ तक महंगी कर दी है।
- मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं।
नई दिल्ली। वैसे तो पिछले काफी समय से देश और दुनिया में महंगाई काफी चर्चा का विषय बनी रही है। और वही तमाम लोग इस बाबत सरकार पर भी निशाना साधते आए हैं। इसी कड़ी में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक खत वायरल हो रहा है जिसे एक नन्हीं सी लड़की ने पीएम मोदी के नाम लिखा है। जी हां बतादें की, इसमें उस छात्रा ने महंगाई के चलते होने वाली अपनी कठिनाइयों का दर्द बयां किया है। (Student wrote letter to PM)
‘मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं’
दरअसल, कन्नौज की रहने वाली छह साल की कृति दुबे ने यह खत लिखा है। बनाते चलें की इसमें लिखा गया है कि प्रधानमंत्री जी मेरा नाम कृति दुबे है। मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदीजी आपने बहुत महंगाई कर दी है। पेंसिल-रबड़ तक महंगी कर दी है। मेरी मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। पेंसिल मांगने पर मेरी मां मारती है। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। (Student wrote letter to PM)
स्कूल में पेंसिल खो जाने पर मां ने डांटा
यह नन्ही बच्ची का क्यूट सा खत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स वियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे है बच्ची के पिता विशाल दुबे जो एक वकील हैं। उन्होंने कहा कि यह मेरी बेटी की ‘मन की बात’ है। वह हाल ही में उस समय नाराज हो गई जब उसकी मां ने उसे स्कूल में पेंसिल खो जाने पर डांटा। यह खत जबरदस्त तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, लोग इसे शेयर कर रहे हैं।
एसडीएम बच्ची की मदद करने के लिए तैयार
रिपोर्ट में बताया गया कि स्थानीय एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला। एसडीएम ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मैं बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं, साथ ही यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र जिम्मेदार अधिकारियों तक पहुंचे। (Student wrote letter to PM)
डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा
फिलहाल पहली कक्षा की इस छात्रा का यह खत लोग पढ़ रहे हैं और हंस रहे हैं क्योंकि बड़े ही क्यूट अंदाज में बच्ची ने इसे लिखा है। बच्ची की मां का कहना है कि इसे बच्ची ने लिखा और अपने पिता से इसे पोस्ट करने के लिए कहा है। उसने इस खत को डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा है। (Student wrote letter to PM)
National Crime : पापड़ के पैकेट में 15 लाख डॉलर छिपाकर ला रहा था शख्स, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
Health Tips: ब्रेकफास्ट जरूर शामिल करें ये चीजें, मिलते हैं चमत्कारिक लाभ
--Advertisement--