img

झारखंड के सरकारी विद्यालयों में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को अब हलवा और लड्डू मिलेगा। इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। मध्याह्न भोजन (मिड डे मील ) के लिए नौ करोड़ 72 लाख रुपए आवंटित किए हैं। इसकी सूचना झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण की निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है।

डॉयरेक्टर ने लेटर में लिखा है कि पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना को अमल में लाने के लिए वर्ष 2023-24 के लिए भारत सरकार से स्वीकृत बजट के आधार पर जिलों को अप्रैल, 2023 से मार्च, 2024 तक 253 दिनों के लिए मेटेरियल कॉस्ट (केन्द्रांश एवं राज्यांश मद) की राशि का पोर्टल आधारित आवंटन कर दिया गया है।

उन्होंने लिखा है कि सामग्री की लागत की आवंटित राशि से ही मध्याह्न भोजन के अतिरिक्त रागी (महुआ) हलवा / रागी लड्डू दिया जाना है। वर्तमान में आवंटित राशि में से आठ दिनों के खर्च के लिए प्राधिकार दिया जा रहा है।

जिला शिक्षा अधीक्षक आवंटित राशि का प्रखंड स्तर पर 3 दिनों के भीतर उपआवंटन और प्रखंड स्तर से सात दिनों के अंदर विद्यालय को देना सुनिश्चित करेंगे।

 

--Advertisement--