Success Story : लॉकडाउन में नौकरी छूटने के बाद दो दोस्त ने शुरू किया ये कारोबार, दो साल बाद 10 करोड़ में बेच दी कंपनी, जानिए कैसे किया ये सब कुछ

img

Success Story: इंजीनियर के तौर पर आकाश और आदित्य एक कंपनी में काम कर रहे थे कि कोविड महामारी ने उनके जीवन जीने के तक़दीर के रस्ते ही बंद कर दिए। हलाकि, लॉकडाउन का पहला महीना तो उन्होंने फिल्में देखकर गुजार लिया लेकिन फिर कुछ अलग करने का ठाना। (Success Story)

वैसे कोरोना वायरस का प्रकोप फैलने के बाद देश भर में लॉकडाउन लगने से रोजगार व व्यापर में तो काफी अचड़न आयी। जिसके चलते दो पुराने दोस्त आकाश म्हास्के और आदित्य कीर्तने का करियर भी ऐसी संकट में पड़ गया था। बता दें कि, आकाश और आदित्य इंजीनियर के तौर पर एक कंपनी में काम कर खुशाल जीवन व्यातीत कर रहें थे कि कोविड महामारी ने उनके जीवन की दिशा ही ऐसी बदल दी की मनो सब कुछ ख़त्म सा हो गया। (Success Story)

नौकरियों के लिए आवेदन करने के बजाय खुद का काम शुरू करने का फैसला किया

आपको बतादे की, लॉकडाउन का पहला महीना तो उन्होंने फिल्में देखकर गुजार लिया था लेकिन बंदी की स्थिति जारी रहने पर उनकी नौकरी ही चली गई। औरंगाबाद के आसपास अनेक औद्योगिक यूनिट हैं और दोनों किसी अन्य कंपनी में अपनी किस्मत आजमा सकते थे। लेकिन उन्होंने नौकरियों के लिए आवेदन करने के बजाय खुद का काम शुरू करने का फैसला किया। (Success Story)

उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया

शुरुआत एक स्थानीय विश्वविद्यालय में मांस और पॉल्ट्री प्रोसेसिंग के साथ उन्होंने मांस के असंगठित बाजार में घुसने का मन बनाया। दोनों को शुरू में उनके परिवारों से पूरा समर्थन भी नहीं मिला। आदित्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमारे परिवारों को शुरू में लगा कि हम जिस तरह का काम कर रहे हैं उसमें कोई अपनी लड़की की शादी नहीं करना चाहेगा। (Success Story)

सैयद ने कहा कि सौदे के बाद ‘एपेटाइटी’ ब्रांड बरकार रहेगा

उन्होंने 100 वर्गफुट क्षेत्र में अपने दोस्तों की मदद से जमा किए गए 25,000 रुपये के फंड से ‘एपेटाइटी’ नामक कंपनी शुरू की जिसका एक महीने का कारोबार अब चार लाख रुपये महीने से ज्यादा हो चुका है। दोनों का कारोबार धीरे-धीरे बढ़ने लगा था। इसी दौरान शहर की ही एक कंपनी फैबी कॉर्पोरेशन की नजर उन पर पड़ गयी। (Success Story)

फैबी ने हाल ही में एपेटाइटी की बहुलांश हिस्सेदारी 10 करोड़ रुपये में खरीद ली है। हालांकि आदित्य और आकाश कुछ हिस्सेदारी के साथ अब भी इसके साथ जुड़े रहेंगे। फैबी के निदेशक फहाद सैयद ने कहा कि सौदे के बाद ‘एपेटाइटी’ ब्रांड बरकार रहेगा और इसके बैनर तले ही नये उत्पाद पेश किए जाएंगे। (Success Story)

brightcom share : सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस और मारुति सुजुकी इंडस्ट्रीज ने 22 से 28 फीसद के बीच रिटर्न दिया, महिंद्रा ने पिछले एक साल में किया मालामाल

Akhilesh Yadav अब बीजेपी को उसी के अंदाज में देंगे चुनौती, हर घर तिरंगा अभियान को करने जा रहे ये काम

Is lemon water good or bad for kidney ? सेहत से जुडी काम की खबर, जानें

 

Related News