अचानक केजरीवाल ने लगाई बड़ी सेंध, इन पार्टियों के इतने नेता हुए “आप” में शामिल

img

नई दिल्ली॥ कैपिटल दिल्ली विधानसभा इलेक्शन की सरगर्मी चरम पर है। इलेक्शन की तारीखों का ऐलान होते ही सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। दल-बदल और अवसरवादी की राजनीति भी चरम पर है। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बड़ी सेंध लगाते हुए कई दिग्गज नेताओं को अपने पाले में शामिल कर लिया है।

सूचना के अनुसार, सोमवार को आम आदमी पार्टी में 4 नेता शामिल हुए हैं। आप में शामिल होने वालों में बदरपुर के पूर्व एमएलए राम सिंह, कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे विनय मिश्रा, जय भगवान और दीपू चौधारी शामिल हैं। इन चारों नेताओं ने दिल्ली के सीएम और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद विनय मिश्रा ने बताया कि वह पूर्वांचल से आते हैं और उन्होंने वहां के लोगों को दिल्ली में दुखी होते देखा है। पहले हॉस्पिटल, स्कूल में धक्के खाने पड़ते थे जो अब ठीक हुए हैं। विनय बोले कि फ्री पानी, फ्री बिजली से हालातों में सुधार हुआ है, इसलिए वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इन चारों के अलावा खेमचंद गोयल, श्रीवेंद्र नागर, राजेश कुमार पप्पी, संजय प्रधान, रतनेश भाटी, मौलाना हारुन, नीरज ठाकुर, लल्लन शर्मा ने भी आप का दामन थाम लिया है।

पढ़िए-निर्भया की मां को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी, टिकट को लेकर दिया ये बयान

फोटोः फाइल

Related News