img

न्योतनी /उन्नाव . नगर पंचायत न्योतनी में भारत सरकार य उत्तर प्रदेश सरकार लगातर सफाई को लेकर ध्यान दे रही। इसके लिए विभाग भी बनाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mishan) को लेकर मोदी सरकार का सपना है ‘स्वच्छ रहे भारत अपना’। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्री एoकेo शर्मा 01 से 15 नवंबर तक नगर सेवा पखवाड़ा चला रहे जिसमे खुली नलियों की साफ सफाई की जाएगी। मच्छर एव संचारी रोग के रोकथाम के लिए एंट्री लार्वा दावा का छिड़काव तथा फागिंग की बात भी कही जा रही है। परंतु उन्नाव जिले के नगर पंचायत न्योतनी में इनसबके विपरीत कागजों पर नगर सेवा पखवाड़ा चलता हुआ नजर आ रहा है।

योगी सरकार की उम्मीदों पर कस्बे न्योतनी के जिम्मेदार पानी फेर रहे है। कस्बा न्योतनी मे मच्छरों का कहर चरम पर है। न्योतनी गंदगी का अड्डा बन चुका है। आम जनमानस की लगातार शिकायते पहुंच रही है। नालियों बज्बजाती कूडों व लकड़ियों से भरी पड़ी हैं। कूड़ेदान निर्धारित जगहों से गायब है। चाहे वो आजाद नगर हो या जवाहर नगर, हर तरफ यही माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कई हफ्तों से कूड़े लेने कूड़ा गाड़ियां तक नहीं आ रही हैं। इसकी कई बार जिम्मेदारों से शिकायत भी की जा चुकी है। परंतु किसी के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है l (Swachh Bharat Mishan)

न्योतनी नगर पंचायत में जहां एक तरफ डेंगू का दिन,प्रतिदिन प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वही सफाई कर्मियों से पूछा जाता है तो बताते हैं गाड़ियां खराब हैं। यह बोल कर सफाईकर्मी भी अपना पीछा छुड़ा लेते है। वहीं नगर पंचायत न्योतनी के अंतर्गत जिम्मेदार लापता हैं। चरों ओर गंदगी का अंबार लगा है। अधिकतर कागज़ों पर कार्य हो रहा है। आजाद नगर हो या इन्दिरा नगर या फिर जवाहर नगर, हो या गांधी नगर हर तरफ़ मच्छरों का कहर स्थानीय नागरिकों पर टूट रहा है ,वहीँ जिम्मेदार कानों में तेल डाल कर खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। (Swachh Bharat Mishan)

 

Salman Khan के साथ-साथ Amitabh Bachchan को भी मिली X कैटेगरी की सुरक्षा, जानें क्यों

Parents Got The Son Murdered: माता पिता ने खुद दी इकलौते बेटे की हत्या की सुपारी, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप

Corrupt ADIO Rahul Singh Bhati के दबाव में DM बागपत, मुख्यमंत्री के आदेश पर साधी चुप्पी

एग्रीमेंट हुआ नहीं कि दौड़ उठी सीएम क्रिएटिव एजेंसी के करोड़ों रूपये के बैकडेट से भुगतान की फाइल

 

--Advertisement--