img

सीजन की पहली हिमपात से चारधाम यात्रा में एक बार फिर रौनक लौटने लगी है। यहां मानसूनी सीजन में बरसात के चलते चारधाम में आने वाले यात्रियों की संख्या में तेजी से कमी आई थी। वहीं अब यात्रा वापस ट्रैक पर लौटने लगी है। जब से मौनसून को थमा है, तब से ही मौसम साफ और खिला हुआ है। जिसके चलते धाम में आने वाले यात्रियों में उत्साह फिर से नजर आने लगा है।

जहां मानसून के चलते धाम में यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 500 से 1000 में सिमट के रह गई थी। वहीं अब इस आंकड़े में भी तेजी से उछाल आया है और आंकड़ा 5000 पार पहुंच गया है। अब रोजाना ही करीब 5000 से ज्यादा तीर्थयात्री बद्रीविशाल के दर पर पहुंच रहे हैं। वहीं बदरीनाथ जाने वाले यात्रियों में भी उत्साह नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ी है। जुलाई और अगस्त के महीने में बदरीनाथ धाम की यात्रा धीमी पड़ गई थी, लेकिन खिली मौसम ने यात्रा को फिर से एक बार पटरी पर लौटा दिया है। अभी दो महीने की यात्रा शेष है। ऐसे में अगले दो महीने बदरीनाथ धाम यात्रियों से गुलजार रहने की पूरी आशंका है।

--Advertisement--