मेलबर्न। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) अपने सोशल मीडिया पर अक्सर ही कुछ न कुछ क्रिएटिव क्रिकेट वीडियोज शेयर करता रहता है। अब आईसीसी ने भारतीय टीम को दिखाते हुए एक वीडियो अपलोड किया है। बता दें कि आईसीसी द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियोज फैंस को बेहद पसंद आते हैं लेकिन इस बार आईसीसी ने भारतीय टीम का एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जिसे देखकर फैंस आगबबूला हो गए हैं। (T20 World Cup 2022)
दरअसल, आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए इंडियन क्रिकेट टीम का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आप टीम के कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्याकुमार यादव और युजवेंद्र चहल को देख सकते हैं लेकिन वीडियो में विराट कोहली कहीं नहीं नजर आ रहे हैं जिससे फैंस में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी देनी शुरू कर दी है। एक यूज़र ने लिखा, ‘किंग कहा कोहली है। ‘ वहीं, एक दूसरे कमेंट किया, ‘विराट के बिना टीम इंडिया नहीं है। ’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने विराट कोहली की गैरमौजूदगी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
View this post on Instagram
किया शानदार परफॉर्म
बता दें कि टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बीते एशिया कप से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका सीरीज़ में भी कोहली ने शानदार परफॉर्म कर फैंस का दिल जित लिया था। गत 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में भी विराट ने जबरदस्त फील्डिंग की थी। उन्होंने 19वें ओवर में एक शानदार रन आउट किया। वहीं, 20वें ओवर में पेट कमिंस का कैच झटका। इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने दो गेंदों में 2 विकेट लेकर मैच को जीता दिया था । भारतीय टीम टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर दिन रविवार को खेलेगी।
Health Programs का जायजा लेगी CRM की टीम, परखेगी स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल
Airtel and Jio 5G Service: जल्द ही इन शहरों में भी शुरू हो जाएगी एयरटेल की 5G सेवा
--Advertisement--