TATA Motors Share Price: शेयर में आया इतने फीसदी का उछाल, जानिए क्या है आज के शेयरों में तेजी की वजह

img

TATA Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयर में आज 11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है तो वही आपको बतादें कि सुबह के ट्रेड से ही जोरदार बढ़त दिखा रहा है। दरअसल टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को शुरुआती व्यापारियों में आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। हलाकि एक दिन पहले ही कंपनी नेइस विषय पर चर्चा की थी । उस कम्पनी के तरफ स बताया गया था कि, उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये पर आ पहुंचा है और आज इस नतीजे पर टाटा मोटर्स के शेयर ने बेहद पॉजिटिव रुझान भी दिखाया और सुबह से ही अभी तक जबरदस्त उछाल के साथ कारोबार हो रहा है।

आज शुरुआती से ही टाटा मोटर्स ने दिखाया कारोबार जबरदस्त उछाल

आज शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स ने जोरदार तेजी दिखाई दी व बाजार को ऊपर ले जाने में मदद की बताते चले की, आज सुबह 10 बजे के करीब BSE पर कंपनी का शेयर 8.30 फीसदी उछलकर 403 रुपये प्रति शेयर पर आ पहुंचा है, वहीं NSE पर यह 8.31 फीसदी से चढ़कर 403.25 रुपये प्रति शेयर हो गया है। (TATA Motors Share Price)

जानिए दोपहर 12.30 बजे टाटा मोटर्स में कितनी आई तेजी

शेयर बाजारों में आज दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर टाटा मोटर्स के शेयर के तरफ नजर डालें तो आपको बतादें कि, 42.00 रुपये या 11.28 फीसदी की उछाल के साथ 414.30 रुपये प्रति शेयर पर ये कारोबार कर रहा है. टाटा मोटर्स ने गुरुवार को शेयर बाजारों को बताया था कि उसका कंसोलिडेटेड नेट लॉस वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में कम होकर 992.05 करोड़ रुपये आया है।

उसने कहा था कि वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 7,585.34 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की कुल ऑपरेशनल इनकम घटकर 78,439.06 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 88,627.90 करोड़ रुपये थी। (TATA Motors Share Price)

आठ फीसदी से अधिक चढ़ा टाटा मोटर्स का शेयर

वहीं एकल आधार पर देश की जनिमानी दिग्गज मैन्यूफैक्चरर कंपनी का नेट प्रॉफिट आलोच्य तिमाही के दौरान घटकर 413.35 करोड़ रुपये पर आ पहुचा है जबकी एक साल पहले की अवधि में यह 1,645.68 करोड़ रुपये था। वही कंपनी ने यह बताया कि एकल आधार पर उसकी ऑपरेशनल इनकम वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में बढ़कर 17,338.27 करोड़ रुपये हो चुकी है जो कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 13,480.42 करोड़ रुपये के करीब थी। (TATA Motors Share Price)

benefits of alum : फिटकरी के बेमिसाल फायदे, जो करेंगें जो करेंगे दाग-धब्बों और झुर्रियों को दूर

Shaniwar Bajrangbali Mantra: आज शनिवार के दिन जरूर करें हनुमान जी के इन चमत्कारी मंत्रों का जाप, शनि व कष्टों से होगा निवारण

International Tiger Day : बाघ संरक्षण के संदेश लेकर देहरादून में फियरलेस बाघ फोटो प्रदर्शनी शुरू

 

Related News